पिछले 24 घंटों के दौरान 8,084 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (13 जून, 2022) सुबह जारी अपडेट में, एक्टिव केस 47,995 तक पहुंच गए हैं ये सारे आकड़े कोरोना की चौथी लहर की तरफ इशारा कर रही है।
रविवार के मुकाबले एक्टिव केस में 3,482 का इजाफा देखने को मिला है। 12 जून को खत्म हुए सप्ताह में करीब 50 हजार कोविड केस आए जो कि जनवरी में महामारी की तीसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा हैं। पिछले हफ्ते के मुकाबले रविवार को खत्म हुए सप्ताह में 23,000 से ज्यादा ज्यादा केस आए। करीब-करीब हर राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। राहत की बात यह है कि मृत्यु के आंकड़ों में वैसा इजाफा देखने को नहीं मिला है।
इसे भी पढ़े-पैगंबर विवाद: नूपुर शर्मा का विरोध कर रहे लोगों को अपने देश से निकालेगा कुवैत?
तीसरी लहर के बाद पहली बार इतना चढ़ा कोरोना
पिछले हफ्ते (6-12 जून) लगभग 49 हजार कोविड केस आए जो उससे पहले वाले हफ्ते में मिले 25,596 मामलों से 90% ज्यादा है। साप्ताहिक आधार पर कोरोना मामलों में इतना तगड़ा उछाल 21-27 फरवरी के बाद पहली बार देखने को मिला है। तब 86,000 से ज्यादा मामले पता चले थे। पिछले दो हफ्तों के आंकड़ों में 23,000 से ज्यादा का अंतर इससे पहले 17-23 जनवरी के बीच देखने को मिला था।
इस हफ्ते कहां से सबसे ज्यादा कोरोना केस आए?
महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 17,380 केस आए। वहां पिछले हफ्ते के 7,253 के मुकाबले इस बार केसेज में 140% का उछाल रहा। केरल में भी 14,500 से ज्यादा केस आने का अनुमान है। राज्य सरकार एक दिन बाद डेटा जारी करती है। केरल में भी पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 70% केस बढ़ गए हैं। भारत से हफ्ते भर में आए कुल मामलों में से 65% इन्हीं दो राज्यों से आए।
क्या कोरोना की चौथी लहर आ गई?
कोरोना के मामलों में ताजा उछाल से चौथी लहर की अटकलें तेज हो गई हैं। कई एक्सपर्ट्स ने केसेज में इजाफे को नई लहर का संकेत मानने से इनकार किया। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना नंबर्स की यह बढ़त वे उतार-चढ़ाव हैं जो महामारी के एनडेमिक स्टेज में देखने को मिलते हैं। हालांकि, उन्होंले अगले कुछ हफ्तों तक कोरोना आंकड़ों पर नजर रखने की जरूरत बताई।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें