जी, हां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ है। बुधवार (31 जनवरी, 2023) को यह अटैक उनकी कार पर हुआ। ऐसा बताया गया कि घटना के दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया।
पत्थर फेंके जाने के बाद किसी को चोट आई या नहीं? फिलहाल इस बारे में तो किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है मगर यह अटैक ऐसे वक्त पर हुआ है जब केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के काफिले को पश्चिम बंगाल के मालदा में निशाना बनाया गया। सूत्रों की मानें तो कुछ अराजक तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया और इन अराजक तत्वों के सत्ताधारी पार्टी से कथित संबंध बताए गए हैं। हालांकि, इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें