Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhandबनभूलपुरा हिंसा आज इतने आरोपी पकडे

बनभूलपुरा हिंसा आज इतने आरोपी पकडे

खबर संसार हल्द्वानी, पुलिस को आज भी बड़ी सफलता बनभूलपुरा हिंसा आगजनी के 10 आरोपी अरेस्ट. जी हा
एसएसपी नैनीताल का बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी 10 उपद्रवी गिरफ्तार, लूटे हुए जिन्दा कारतूस , पैट्रोल बरामद तक कुल 68 उपद्रवी गिरफ्तार, किए जा चुके है बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनमूलपुरा में 3 अभियोग दर्ज किये गये हैं

बनभूलपुरा हिंसा आज इतने आरोपी पकडे

Vedio भी देखें

बताये चले उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है

घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन

अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है इनके नाम इस प्रकार है तस्लीम कुरेशी
,वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र मोहम्मद शुऐब के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये दो अदद जिन्दा कारतूस ,अनस. अयान , अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद /फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था

 

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.