खबर संसार भीमताल । गांव वालो को रोड निर्माण से किसी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि संवेदनशील जोन में 15 मीटर रोड विस्थापित करके सड़क निर्माण किया।
ताकि नागारी गांव को खतरे की जद से बचाया जा सके ब्लाक प्रमुख नगारी गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा नगारी गांव से बाईपास मोटर मार्ग कटिंग का कार्य किया जा रहा है उस कटिंग से नगारी गांव के बाशिंदों को आने वाले मानसूनी वर्षा में किसी भी प्रकार जान माल का खतरा ना हो जहां पर संवेदनशील जगह है वहां रोड 15 मीटर भी स्थापित की जाए । साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइन शिफ्टिंग के निर्देश दिए ब्लाक प्रमुख ने लोग वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए निर्माण कार्य किया जाए ।
बगैर सुरक्षा दीवार के कटिंग का कार्य ना किया जाए। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा विकास हमारे झंडे में हैं विकास की गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि नीतियों में अंतर हो सकता है राजनीति में भिन्नता हो सकती है लेकिन हम जनता के लिए हैं अंतिम लक्ष्य में कोई मतभेद नहीं होना चाहिए इस दौरान खंड विकास अधिकारी रमेश भाट लोक निर्माण विभाग से स्वाति पंथ कमल किशोर पाठक प्रधान विनोद चंद्र आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी नवीन की रात दुर्गादत्त पलटिया नरेंद्र सिंह रावत कुमार राजेंद्र पोटलिया बीरबल रमेश कंडवाल मंदिरा बुधवार तरुण कुमार जयपाल सिंह नरेंद्र कुमार हीरालाल गोपाल नाम अजय कुमार विजय जीवनलाल संजय कुमार भूपेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे