हल्द्वानी, खबर संसार। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँंधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक वी. बी. नैनवाल व प्रधानाचार्य जे. पी. सिंह द्वारा संयुक्त रुप से महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने गाँधी जयंती से संबंधित भजन, समूह गीत, एकल गीत व कविताओं आदि की सुंदर प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय के निदेशक वी. बी. नैनवाल ने सभी को महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो को अपनाने तथा सत्य अहिंसा व शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस