हल्द्वानी, खबर संसार। Isha ने कहा, गला काट प्रतिस्पर्धा के इस दौर एक और जहा भविष्य की बेहतर संभावना को लेकर तनाव की अधिकता है तो वही योग्यता, लगाव एवं अवसर के सापेक्ष एक बेहतर विकल्प का चयन और भी दुष्कर है।
ऐसे में बुनियादी शिक्षा दीक्षा लेकर रोजगार के बेहतर साधन तक पंहुचने के लिए आपकी रुचि और योग्यता के मापदंडों का वर्तमान परिपेक्ष्य में तुलनात्मक अध्ययन कर एक बेहतर विकल्प का चयन और उस विकल्प हेतु आपको पूर्ण रूप से तैयार करने के एक नए बेहद कामयाब साधन के रूप में अल्प समय में खुद को वृहद स्तर तक तैयार व साबित किया है श्रीमती ईशा (Isha) शाह ने ।
बताते चलें कि ईशा (Isha) साह की यह मुहिम उन्ही का अपना BRAINCHILD है । नैनीताल के साथ हल्द्वानी में भी उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 ने विनती की, जिसे ईशा जी ने सहर्ष स्वीकार लिया ।



