हल्दवानी, खबर संसार। आज सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने सल्ट विधानसभा के सल्ट ब्लॉक के ग्राम पंचायत सालाण गाँव, डुंगरा गाँव, जमणा गाँव व भेरंखखाल बाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क व जन सभाएँ कर जनता से सीधा संवाद किया।
भाजपा पर किया प्रहार
जनसंपर्क के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति महंगाई, बेरोज़गारी, पलायन, चिकित्सा, शिक्षा आदि को लेकर किए गए वादे पूरा ना कर गुमराह करने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो उनके हर संघर्ष में साँथ रहेंगी।
इसे भी पढ़े- प्रियंका गांधी वाड्रा Priyanka Gandhi Vadra और रॉबर्ट वाड्रा कोराना संक्रमित !
गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने भाजपा की नाकामियों को लोगों से साझा करते हुए कहा कि भाजपा ने चार साल के कार्यकाल में फेल हुए मुख्यमंत्री को हटाकर अपनी सरकार की विफलता में मुहर लगा दी।
अब एक नौसिखिए मुख्यमंत्री के हाथों कमान दे प्रदेश को गर्त में धकेलने का काम किया है जिसके लिए जनता भाजपा को माफ़ नही करेगी। गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने सल्ट विधान सभा क्षेत्र में विकास की बयार बहाने के लिए लोगों से कांग्रेस को मज़बूत करने की अपील की।
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें