हल्द्वानी, खबर संसार। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत की देखरेख मे कुम्भ ड्यूटी पर जा रहे उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (vaccine) का कार्य सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय मे शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
कोरोना एंटीजन टैस्ट भी कराया
बेस चिकित्सालय के चिकित्सक डा. राहुल लसपाल ने मिश्रा का वैक्सीनेशन (vaccine) स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कराया। डा0 लसपाल ने कोविड 19 टीकाकरण रिकार्ड कार्ड उपलब्ध कराया। डा. लसपाल द्वारा मिश्रा का कोरोना एंटीजन टैस्ट भी कराया जिसमे रिपोर्ट नगेटिव आयी।
इसे भी पढ़े- Petrol-Diesel के रेट से महंगाई बढ़ी: इंदिरा
गौरतलब है कि कुम्भ मेला प्रशासन हरिद्वार द्वारा श्री मिश्रा का डाटा सम्बन्धित एप पर अपलोड किया गया था। श्री मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन (vaccine) लिया जाना जरूरी है।
यह सुरक्षित है तथा आपके जीवन की सुरक्षा भी करती है। गौरतलब है कि श्री मिश्रा सितम्बर माह मे कोरोना पाॅजेटिव रहे थे। वरिष्ठ फिजिशियन डा0 नीलाम्बर भटट ने कोरोना वैक्सीन (vaccine) लगाये जाने की सलाह दी थी।