देहरादून खबर संसार। और आखिरकार धामी सरकार ने पहिए नहीं थमने दिए उत्तराखंड परिवहन के।उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो है । 12 सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी आज रात्रि से हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन शासन स्तर की वार्ता के बाद रोडवेज यूनियन ने हड़ताल को स्थगित कर दी है ।परिवहन निगम की कर्मचारियों की मांगों को जल्द सुलझा लेने का आश्वासन सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने पश्चात कर्मचारी यूनियन अपने हड़ताल को स्थगित कर दिया है।
बताते चले कि वेतन कटौती सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथ में रोडवेज के मामले की कमान दी गई। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को रोडवेज के संबंध में फैसले लेने के लिए अधिकृत किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा ने रोडवेज कर्मचारियों को सचिवालय में वार्ता करने के लिए बुलाया। करीब दो घंटे चली वार्ता में सचिव ने बताया कि सरकार ने वेतन में कटौती का फैसला वापस ले लिया है जिसके बाद अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा विचार किए जाने के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित किया गया है ।वही कर्मचारी यूनियन के हड़ताल वापस लिए जाने के बाद सरकार और रोडवेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है। क्योंकि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है