नैनीताल, खबर संसार। नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने नैनीताल के विभिन्न बूथो, काउंटिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का लिया जायजा।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नैनीताल पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपनी भागीदारी निभाते हुए नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए कहा।
मतदान कार्मिकों का वन्दना सिंह ने मनोबल भी बढ़ाया
जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने जीजीआईसी नैनीताल मतदान केंद्र के बूथों का निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से अब तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। उन्होंने मतदान कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए।
बताते चले की 30 लाख से ज्यादा वोटर निकाय चुनाव में वोट डाल रहे हैं। ये वोटर 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए आज मतदान चल रहा है। 100 निकायों मेंमतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप