पटना: कंकड़बाग में पटना पुलिस और अपराधियों में एनकाउंटर चल रही है। बताया जा रहा है कि सात अपराधी एक मकान के बाहर फायरिंग करके पास के ही एक घर में घुस गए हैं। इसके बाद पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी गई तो चार-पांच थानों की पुलिस पहुंच गई।
अब तो एसटीएफ और ब्लैक कमांडों के साथ पटना के एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। एके 47 से लैस कमांडो बिल्डिंग की चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस और STF की टीम मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिय गया है। अपराधियों से आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है। SSP समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, अपराधी उपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के घर में छिपे हैं।
कंकड़बाग मेंं में दहशत का माहौल
कंकड़बाग इलाके में दहशत का माहौल है। सात अपराधियों ने एक घर के बाहर अचानक गोलियां चला दीं। इसके बाद वे पास ही स्थित उपेंद्र सिंह के घर में घुस गए और खुद को अंदर बंद कर लिया। फायरिंग की वजह अभी साफ नहीं है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि गोली किसी व्यक्ति पर चलाई गई या हवा में फायरिंग की गई।
लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील
इलाके के लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। डर के मारे लोगों ने अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी और स्थिति को काबू में कर लेगी।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप