जी, हां आप ने सही पढ़ा एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मंगलवार को भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर ‘एप्पल बीकेसी’ (Apple BKC) का उद्घाटन किया। टिम कुक ने 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे एप्पल रिटेल स्टोर के दरवाजे ग्राहकों के लिए खोले और उनका स्वागत किया।
इस दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में, टिम स्टोर के दरवाजे खोलकर बाहर निकलते हुए स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करते दिख रहे है। उन्होंने तीन मिनट में लगभग दो दर्जन के करीब ग्राहकों का स्वागत किया। इतना ही नहीं टिम ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिचवाई। बता दें, एप्पल ने लगभग दो हफ्ते पहले भारत में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी। कंपनी की घोषणा के बाद से एप्पल के चाहनेवाले इसके स्टोर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित थे।
जिओ मॉल में खुला एपल का पहला रिटेल स्टोर
सीईओ टिम कुक ने भारत के जिस पहले एपल रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है, उसे जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है। एपल बीकेसी स्टोर जिओ वर्ल्ड ड्राइव में 20,000 वर्गफुट में फैला हुआ है। स्टोर की बिल्डिंग पूरी कांच से बनी हुई है और इसकी छत लकड़ी की बनी है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी मुंबई के बाद नयी दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को अपना दूसरा रिटेल स्टोर खोलने जा रही है।
रिटेल स्टोर के उद्घाटन से पहले टिम ने मुंबई में खाया वड़ा पाव
एपल के सीईओ टिम कुक मंगलवार को रिटेल स्टोर के उद्घाटन से एक दिन पहले भारत आ गए थे। भारत पहुंचते ही उन्होंने मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिला जाकर आकाश अंबानी से मुलाकात की। टिम ने अंबानी परिवार के पसंदीदा भोजनालय में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव का लुफ्त भी उठाया।
इस दौरान की एक तस्वीर अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता’। माधुरी की इस तस्वीर पर कुक ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।’ माधुरी के अलावा भी टिम ने बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों से मुलाक़ात की और उनके साथ तस्वीरें खिचवाई।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस