हल्द्वानी, खबर संसार। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब बेस चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में जैनरिक दवायें (Generic medicines ) उपलब्ध होंगी और यहां जल्द ही जैनरिक जनऔषधि केन्द्रों का शुभारम्भ भी होगा।
बताते चले की जनस्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी सविन बंसल आम जनमानस व गरीब तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सस्ती दवायें मुहैया कराने हेतु लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। श्री बंसल ने गत वर्ष रेडक्रास द्वारा संचालित जनऔषधि केन्द्रों (Generic medicines ) मे वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता के चलते जन औषधि केन्द्रों का संचालन निरस्त कर शासन से स्पेशल ऑडिट कराया गया।
इसे भी पढ़े- China को सेना प्रमुख की चेतावनी, कहा- हमारे संयम की परीक्षा न लें
बन्द जनऔषधि केन्द्रों को बीपीपीआई के माध्यम से पुनः संचालित किया जा रहा है जिसमे जनता को 60 से 80 प्रतिशत कम दामों पर जैनरिक दवायें (Generic medicines ) उपलब्ध होंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चारों जनऔषधि केन्द्रो का बीपीपीआई से स्वीकृति मिल चुकी है पारदर्शिता के साथ टेण्डर प्रक्रिया सम्पन्न होकर कार्यादेश जारी हो चुके है साथ ही जैनरिक दवायें बीपीबीआई से प्राप्त हो चुकी है।
सीएम ने सीअक्टूबर में किया था जनऔषधि केन्द्र शुभारंभ
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश का पहला बीपीपीआई द्वारा स्वयं संचालित सुशीला तिवारी जनऔषधि केन्द्र का अक्टूबर में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा शुभारम्भ किया जा चुका है। (Generic medicines ) अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर चारों प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्रों का शुभारम्भ शीघ्र स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियोें द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनऔषधि केन्द्र बीपीपीआई के निर्देशन एवं गाइडलाइन पर चलाये जायेंगे। इनकी मानिटरिंग प्रशासन के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य है कि आम जनता व गरीब तबके को सस्ती एवं सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध हों।