नई दिल्ली, खबर संसार: Giloy कारोना से लड़ने में बेहद सक्षम है। कारोना की दूसरी लहर अब लोगों पर भारी पड़ रही है। कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिन्होंने वैक्सीन तो लगवाई लेकिन फिर भी उनको संक्रमण हो गया। ऐसे में कोरोना के चलते लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। ऐसे में लोगों के लिए Giloy का इस्तेमाल बेहद जरूरी है।
Giloy है अमृत के समान
बेहतर रोग-प्रतिरोधक क्षमता के लिए गिलोय का सेवन अमृत के समान है।Giloy एक ऐसी ही आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जोकि बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत बनाती है, Giloy की पत्तयिों में कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
Giloy का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों में किया जाता है। ये एक बेहतरीन पावर ड्रिंक भी है जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने का काम करती है, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।
यह भी पढ़ें- कोरोना से बेहद Dangerous था 1918 का फ्लू, मरे थे करोड़ों
Giloy का सेवन बेहद लाभकारी
Giloy की पत्तियां बैक्टीरिया और वायरस जनित कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखती हैं। स्वामी रामदेव का कहना है कि Giloy का काढ़ा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है।
गिलोय का काढ़ा कई दिन तक लगातार सेवन करने से पुराने से पुराना बुखार भी ठीक हो जाता है। साथ ही खून को साफ करती हैं, बीमारियों से लड़ने वाले बैक्टीरिया की रक्षा करती हैं और यूरीन की समस्या से भी निजात दिलाती हैं।
पाचनतंत्र का मजबूत करती है गिलोय
Giloy का इस्तेमाल पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है। व आंतों संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है। रोजाना आधा ग्राम गिलोय के साथ आंवला पाउडर लेने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। कब्ज के इलाज के लिए इसे गुड़ के साथ लेना चाहिए।
गिलोय के इस्तेमाल से सांस संबंधी रोग जैसे अस्थमा और खांसी में फायदा होता है। इसे नीम और आंवला के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी रोग जैसे एग्जिमा और सोराइसिस दूर किए जा सकते हैं। यह पीलिया और कुष्ठ रोगों में भी फायदेमंद है।