Monday, September 9, 2024
HomeUttarakhandसरकारी गाइड लाइन साथ धूमधाम से मनाया गयाा Hanuman Janmotsav

सरकारी गाइड लाइन साथ धूमधाम से मनाया गयाा Hanuman Janmotsav

खबर संसार, हल्द्वानी: Hanuman Janmotsav पर आज श्री संकटमोचन दरबार सत्यलोक कॉलोनी गली नंबर-8 में सरकारी गाइड लाइन का पालन करने के साथ परिसर को सैनिटाइज करते हुए Hanuman Janmotsav धूमधाम से मनाया गया। सिंदुरी चोले से श्रृंगार कर, भक्तों ने हवन- पूजन के साथ  हनुमान जी की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया। जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन

जिसमें हवन एवं पूजन तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण करने के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत संजय गुप्ता के द्वारा कोविड-19 गाइड लाइनों का पालन करते हुए सभी भक्तों के लिए फेस मास्क हाथों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया। बाहर परिसर को नगर निगम के द्वारा चयनित किया गया ।

यह भी पढे –  कोविड-19: CM Relief Fund से 10 करोड़ स्वीकृत

Hanuman Janmotsav  के शुभ अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। Hanuman Janmotsav  पर भगवान बजरंग बली के तमाम मंदिरों के विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये। कहीं हनुमान चालीसा को पाठ हुआ तो कहीं सुन्दर कांड का पाठ संपन्न हुआ।

ये लोग रहे मोजूद

भक्तों द्वारा संगीतमय भजनों का गुणगान कर पुण्य के भागी बने एवं प्रसाद ग्रहण किया हवन एवं पूजन में महंत संजय गुप्ता सेवक,विपुल अग्रवाल, कमल जोशी ,मुन्ना लाल वार्ष्णेय, विक्की नेगी ,सौरभ बलूनी, राजेंद्र जोशी ,कुलदीप गुप्ता ,पार्थ गुप्ता , सौरभ जोशी ,गौरव गुप्ता व अन्य भक्त मौजूद थे।

पूजा विधि – हनुमान जयंती के दिन सुबह-सवेरे उठकर सीता-राम और हनुमान जी को याद करें। पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें: ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’। हनुमान जी को सिंदूर और लाल वस्त्र व जनेऊ, लाल फूल चढ़ाएं। हनुमान जयंती के दिन रामचरितमानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। पूजा के आखिर में हनुमान जी की आरती करें।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.