खबर संसार हल्द्वानी.करवाचौथ स्टार्ट हो गया ह हालांकि कुछ धर्मो के लोग चार बजे से व्रत रखते है इस साल ये त्योहार 1 नवंबर को मनाया जा रहा । गौरतलब है ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है, वे सालभर बड़ी ही बेसबरी के साथ करवा चौथ का इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की दुआ करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद के दीदार के बाद ही अपना ये व्रत खोलती हैं। इसके अलावा इस खास मौके पर वे खूब सजती सवरती भी हैं। ऐसे में अगर आप भी ये उपवास रखने जा रही हैं और इसके लिए आपने आउटफिट, मेकअप, हेयरस्टाइल से लेकर सबकुछ पहले की डिसाइड कर लिया, लेकिन अब केवल मेहंदी लगाना बाकि है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।
Vedio भी देखे