किच्छा (दिलीप अरोरा)। किच्छा पुलिस ने की गौ तस्कर को गौ मांस व अवैध तमंचे संग किया गिरफ्तार जी, हां उधम सिंह नगर कप्तान के नेतृत्व मे जिले की पुलिस अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति के साथ चल रही हैं चाहे वह कोई भी अपराध हो। अपराध पर अंकुश लगाने और जिले को भय मुक्त करने मे कप्तान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसके लिए उन्होंने जिले की तमाम कोतवाली चौकी और थाना प्रभारियों पर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
ऊधम सिंह नगर की पुलिस भी उनके नेतृत्व मे लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करती नजर आ रही हैं चाहे वह गौ तस्करी मे शामिल हो या लकड़ी तस्कर हो या कोई हिस्ट्रीशिटर या नशे के व्यवसाय से जुडा कोई अन्य किसी को भी बक्शा नहीं जा रहा हैं लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी मे देर रात किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक गौ तस्कर को पकड़ उस पर कार्यवाही को अमल मे लायी हैं।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की किच्छा कुरैशी मोहल्ले से एक व्यक्ति गौ वंश के प्रतिबंधित मांस को बेचने के लिए जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे एक टीम उसको पकड़ने के लिए निकली जैसे ही मिली जानकारी वाली जगह पहुंची तो उनको एक व्यक्ति बिना नंबर वाली मोटरसाईकिल से अता दिखाई दिया जिसको पुलिस ने रोकना चाहा तो वह रोकने की बजाय भागने लगा और सितारगंज मार्ग की तरफ अपनी गाड़ी से भागने लगा।
जिस पर पुलिस ने कलकत्ता फार्म चौकी को उक्त जानकारी देते हुए उसको रोकने की बात की जिस पर वह अपनी गाड़ी छोड़ आम के बाग की तरफ भाग गया जिसका पीछा किया तो जानकारी अनुसार उसने पुलिस पर फायर छोक दिया इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की और पुलिस की गोली उसके पैर मे जा लगी जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने यूज़ दबोच लिया। जिसके बाद उसको किच्छा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसको आगे के लिए रेफर कर दिया।
गौ तस्कर पर कार्यवाही के बाद किच्छा पहुचे एसएसपी
किच्छा पुलिस की गौ तस्कर पर कार्यवाही की सूचना पर मौक़े पर जिले के कप्तान भी किच्छा सीएचसी पहुचे जहाँ उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई। वहा गौ तस्कर उनके आगे हाथ जोड़ माफ़ी मांगता भी दिखा।और उसने खुद की पहचान मे खुद को वार्ड नंबर 15 निवासी नाम तस्लीम पुत्र छोटे बताया।एसएसपी ने कहा की आगे भी अपराधी पर कार्यवाही जारी रहेगी और किसी भी रूप मे अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा।
गौ तस्कर पर पहले से भी कई मुकदमे हैं दर्ज
गौ तस्कर तस्लीम पर पहले से भैस चोरी, हत्या, गौ कशी, चोरी के कई मुक़दमे किच्छा थाना पुलभट्टा, और उत्तरप्रदेश के बहेड़ी थाने मे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अपराधी के पास से कार्यवाही के दौरान एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं। साथ ही उसकी बिना नंबर की मोटरसाईकिल और मोटर साईकिल के पीछे बंधे कट्टे से प्रतिबंधित 20 किलो गौ मांस भी बरामद हुआ हैं।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप