Monday, December 2, 2024
HomeAdministrativeबिना अनुमति गोला खनन समिति द्वारा सीएम खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी प्रदर्शन करने...

बिना अनुमति गोला खनन समिति द्वारा सीएम खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी प्रदर्शन करने वालों खिलाफ एसएसपी को पत्र जारी

ख़बर संसार हल्द्वानी।बिना अनुमति गोला खनन समिति द्वारा सीएम खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी प्रदर्शन करने वालों खिलाफ एसएसपी को पत्र जारी. जी हा आज एसडीएम कोर्ट परिसर में बिना अनुमति अर्धनग्न होकर सीएम के खिलाफ नारेबाजी में दो नामजद सहित 70 के खिलाफ एसएसपी को सिटी मजिस्ट्रेट का पत्र जारी!

बिना अनुमति गोला खनन समिति द्वारा सीएम खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी प्रदर्शन करने वालों खिलाफ एसएसपी को पत्र जारी

Vedio देखे

जी हा आज गोला खनन संघर्ष समिति द्वारा बुधपर्क से एस डी एम कोर्ट तक नारेवाजी के साथ प्रदर्शन और एसडीएम कोर्ट परिसर में की गयी अराजकता के तहत सम्बनियतों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने के समबन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को पत्र लिखा है.पत्र इस प्रकार है महोदय उपरोक्त विषयक अवगत कराना है, कि आज दिनांक 18-12-2023 करें गी खनन संघर्ष समिति द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति अथवा बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी मांगों के सम्वना में एक आन्दोलन रैली निकालते हुए एस०डी०एम० कोर्ट परिसर में उपस्थित होकर एस०डी०एम० कोर्ट परिसर के प्रांगण में ही बैठ गये। उक्त रैली में राजेन्द्र बिष्ट व रमेश जोशी नामक व्यक्तियों के साथ लगभग 60-70 लोग मौजूद थे। उक्त आन्दोलित व्यक्तियों द्वारा एस०डी०एम० कोर्ट परिसर में ही मा० मुख्यमंत्री महोदय, उत्तराखण्ड सरकार के विरुद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। जबकि धरना प्रदर्शन किये जाने हेतु पूर्व से ही बुद्ध पार्क हल्द्वानी चयनित किया गया है।

अतः उपरोक्त प्रकरण में बिना अनुमति के बुद्ध पार्क से एस०डी०एम० कोर्ट परिसर तक रैली निकाले जाने, परिसर में धरना प्रदर्शन किये जाने एवं मा० मुख्यमंत्री महोदय के विरुद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी किये जाने के सम्बन्ध में जांच करने के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने का कष्ट करे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.