हल्दवानी, खबर संसार। रिवाज बुटीक (Riwaaz Boutique) का भव्य शुभारंभ आज रीति रिवाज से संपन्न हुआ। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी।
महिलाओं ने की खूब खरीदारी
क्योंकि उन्हें अपने मनपसंद सूट साड़ी बैग बेडशीट लहंगा पिछोला सहित तमाम आइटम विभिन्न वैरायटी के साथ-साथ उचित क्वालिटी में उचित रेट के साथ सुलभ हो रही थी।
आने वाली सभी महिला ग्राहक संतुष्टि के साथ अपना अनुभव बता रही थी क्योंकि मनपसंद दुकान रिवाज बुटीक (Riwaaz Boutique) ही है। रिवाज बुटीक रामपुर (Riwaaz Boutique) रोड़़ के देवलचौंड़ में रामजी विहार में श्याम गार्डन के सामने स्थित है।
इसे भी पढ़े- रऊफ की पुण्य तिथि पर 100 लोगों ने donated blood