Sunday, September 8, 2024
HomeUttarakhandMultipurpose विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 21 को

Multipurpose विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 21 को

रूद्रपुर, खबर संसार। आम जनता को विभिन्न कानूनों तथा स्थायी लोक अदालतों के लाभ एवं भूमिका  के जानकारी को लिए 21 मार्च को एएनके इण्टर काॅलेज गुलरभोज गदरपुर में बहुउद्देशीय (Multipurpose) विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज (सी0डि0) अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्‍होंंने बताया मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार 21 मार्च 2021 दिन रविवार को जिसमें लोगों को जानकारी देकर निःशुल्क कानून ज्ञानमाला पुस्तकों/पैम्पलेटस का वितरण किया जायेगा।

वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भी होगे वितरित

उन्होने बताया जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के सहयोग से शिविर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी विभागीय आधिकारीगण द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार सामाग्री व निःशुल्क फार्म आवंटित कर, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करवायी जायेगी।

इसेे भी पढ़े- Cabinet Minister के स्‍वागत को भाजपाईयों ने की बैठक

श्रम विभाग की ओर से भी प्रचार सामग्री विस्तरित कर मजदूरों का पंजीकरण किया जायेगा। उन्होने बताया शिविर (Multipurpose Legal Literacy and Awareness Camp)  में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से निःशुल्क ओ0पी0डी0 के माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईंया उपलब्ध करायी जायेगी और चिकित्सकों की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि की छाया प्रतियां तथा मूल प्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें।

उन्होने बहुउद्देशीय (Multipurpose)/चिकित्सा शिविर में अपने आवश्यक कागजात के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने व क्षेत्रीय ब्लाॅक प्रमुख, समस्त ग्राम प्रधानों/निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों तथा पराविधिक स्वंयसेवकों (पी0एल0वी0) से अनुरोध किया कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक जन-मानस को उपस्थित करवाकर लाभान्वित करवाने में अपना सहयोग दें।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.