Sunday, October 1, 2023
spot_img
spot_img
HomeTech & AutoNokia ने लांच क‍िया कम बजट में 5जी फोन, बैटरी व फीचर...

Nokia ने लांच क‍िया कम बजट में 5जी फोन, बैटरी व फीचर है दमदार

नयी दिल्ली, खबर संसार। अगर आप भी Nokia फोन पसंद करते है तो खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नोकिया ने नोकिया 6600 मिनी 5जी स्पेक्स नाम से समान अद्भुत विशेषताओं वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Nokia कंपनी के इस स्मार्टफोन में दिए जाने वाले फीचर्स काफी दमदार हैं। इसमें कंपनी ने 8GB रैम के साथ 7900mAh बैटरी बैकअप दिया है, आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

Nokia 6600 Mini 5G की विशेषताएं

नोकिया के इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 5.95 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ है। नोकिया के इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB/512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। नोकिया का यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Nokia 6600 Mini 5G कैमरा विनिर्देशों

Nokia 6600 Mini 5G तीन कैमरों से लैस है। जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP लेंस + दूसरा 64MP अल्ट्रा वाइड लेंस + तीसरा 32MP डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 64MP का कैमरा दिया गया है।

नोकिया 6600 5जी स्मार्टफोन शक्तिशाली बैटरी

इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक काम करने के लिए इसमें दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है, जो 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ उपलब्ध है।

नोकिया 6600 5जी स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत

अगर हम मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ₹15000 के आसपास देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.