खबर संसार हल्द्वानी.केवी कान्वेंट स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस. जी हा इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट, निर्देशिका दीक्षा बिष्ट और प्रधानाचार्य के एम एस रावत ने हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए हिंदी साहित्य के इतिहास, इतिहासकारों, कवियों और लेखकों से बच्चों को परिचित कराया।
के. वी . कान्वेंट स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस
विद्यालय के बाल कवि और कवित्रियों ने अनेक विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। कक्षा यू के जी के छात्र आरव जोशी ने हिंदी दिवस पर अत्यधिक सुंदर कविता प्रस्तुत की, कक्षा 6 की छात्रा सुमन चंद्र ने बहुत ही मधुर गीत ” हिंद देश के निवासी” प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सुनीता भाकुनी, प्रीती जोशी व हेमा खड़कवाल शामिल रहे।