खबर संसार काशीपुर. एक बार फिर से आईजीएल का नाम सुर्खियों में. जी हा इस बार बड़ी मात्रा में शराब बनाने में काम आने वाला ई एन ए बरामद हुआ है जैसा की आप विडिओ में देख रहे है सीधी तस्वीरें काशीपुर कोतवाली की है हालांकि मामला कुंडेश्वरी थाने का, जहां आपको ये बड़े बड़े नीले कलर के ड्रम दिख रहे है
एक बार फिर से आईजीएल का नाम सुर्खियों में
विडिओ भी देखे
दर्शकों को बताए चले इनमें भारी मात्रा में ईएनए यानि एक्स्ट्रा नेचुरल अल्कोहल भरा हुआ है जो शराब बनाने में काम आता है और इसकी सूचना एसएसपी मणिकांत मिश्रा को एसटीएफ उत्तर प्रदेश से दी गई जिस पर यूपी और काशीपुर पुलिस ने तुरन्त एक्शन लिया गया एक शातिर नशा तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ सेठी निवासी केलाखेड़ा को पकड़ा पुलिस ने उससे सख्ती करी तो उसने राज उगले साथ ही सुखविंदर उर्फ सेठी के घर से नीले रंग के 8 प्लास्टिक केन मिले जिसमें ईएनए भरा हुआ था साथ ही उसके बताए पते पर 50 ,50 लीटर के 31 प्लास्टिक जरीकेन बरामद हुए तथा पांच पीले रंग के कट्टो में खाली बोतले मिली इस मामले में सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है उसमें आईजीएल फैक्ट्री से जुड़े लोगों का नाम सामने आना फिलहाल पुलिस जांच कर रही है