Wednesday, April 23, 2025
HomePoliticalप्रदेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण-samit tikkoo

प्रदेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण-samit tikkoo

हल्द्वानी खबर संसार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, समित टिक्कू (samit tikkoo) ने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत और उसके बाद उसकी हत्या को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा।

समित टिक्कू (samit tikkoo) ने आरोप लगाए कि, एक मासूम के साथ इतनी बडी हैवानियत होने के बाद भी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई, और साथ ही पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई, उसके बावजूद भी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक महज खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा उनके विधानसभा में हुई इस बर्बरता पूर्व हुई अमानवीय घटना से पूरा हरिद्वार स्तब्ध है और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जबकि ये उन्हीं की विधानसभा का मामला है और उन्हें उस मासूम के दर्द का कोई एहसास नहीं है, जो दरिंदगी का शिकार हुई। उस मासूम की बेरहमी से हत्या तक कर दी गई और जब घरवाले बच्ची को ढूंढते हुए वारदात वाले घर में पहुंचते हैं तो, आरोपी कहता है कि ये बच्ची की लाश नहीं बल्कि एक डमी है।

बीजेपी शासन में आज  उत्तराखंड में दहशत का माहौल

आप प्रदेश प्रवक्ता (samit tikkoo) ने कहा, बीजेपी शासन में आज  उत्तराखंड में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बहन बेटियां आज घरों में भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। लाॅ एंड ऑर्डर आज पूरी तरह से फेल हो गया है।

पीडित पक्ष ने राजीव नाम के शख्स पर आरोप भी लगाए, लेकिन पुलिस ने उसके बावजूद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया। जबकि बच्ची की लाश मिलने से पहले कुछ देर तक वो पुलिस के साथ दिखाई दिया। उसके बाद उसके अचानक गायब होने पर और अब तक गिरफ्तारी ना होने पर सवालिया निशान खड़ा है कि आखिरकार  किसकी शह पर आरोपी अब तक  गिरफ्तार नहीं हो पा रहा है।

क्या किसी बडे नेता का सरंक्षण आरोपी को है आखिर पुलिस किसके दवाब में काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार इस तरह महिलाओं और बच्चियों पर दुष्कर्म और मर्डर की  घटनाएं तेजी से बढ रही हैं ,उसके लिए  लाचार कानून व्यवस्था और सरकार जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़े- कोराना Virus दुनिया के हर कोने में पहुंचा

इनकी लापरवाही के चलते  आरोपी लगातार  इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ,लेकिन सरकार उसके बावजूद भी हाथ पर हाथ धरी बैठी है। उन्होंने इस घटना को भयावह  बताते हुए कहा कि, अब पुलिस और सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है ,और अब अपने बच्चों की देखभाल और सुरक्षा की उम्मीद सरकार और पुलिस से नहीं है ।

आप पार्टी सरकार को आगाह कर रही है कि अगर जल्द ही इस मामले में अपराधी नहीं पकडे गए तो सरकार इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। आप देवभूमि में अपराधियों को संरक्षण और महिलाओं और मासूमों के साथ किसी भी तरह के अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.