टैगोर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता 27 दिसंबर 2023 से आयोजित की गई।कार्यकम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और अन्य रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि मोहन सिंह बिष्ट बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को हार जीत से ऊपर उठकर अच्छे सकारात्मक भाव से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्साह, दृढ़ मनोबल और खेल भावना से मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के 13 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया
- टैगोर पब्लिक स्कूल
- बीएलएम अकैडमी
- एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी
- व्हाइट हाल
- इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी
- गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल
- स्वास्त्यायन स्कूल
- एसेंट पब्लिक स्कूल
- निमोनिक सीनियर सेकेंडरी
- शेम फोर्ड पब्लिक स्कूल
- ऑरम ग्लोबल स्कूल
- डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी
- जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल
पहले दिन पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे
- जूनियर वर्ग बालिका – जिम कॉर्बेट बनाम ग्रीनवुड , विजेता ग्रीनवुड
- जूनियर वर्ग बालक – एसेंट पब्लिक बनाम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, विजेता एसेंट पब्लिक स्कूल
- सीनियर वर्ग बालक- गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बनाम शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल, विजेता शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल
- जूनियर वर्ग बालक असेंट पब्लिक स्कूल बनाम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, विजेता एसेंट पब्लिक स्कूल
- सीनियर वर्ग बालिका – शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल बनाम बीएलएम अकैडमी, विजेता बीएलएम अकैडमी
- जूनियर वर्ग बालिका- टैगोर पब्लिक स्कूल बनाम आरम ग्लोबल स्कूल , विजेता टैगोर पब्लिक स्कूल
- सीनियर वर्ग बालक- टैगोर पब्लिक स्कूल बनाम जिम कॉर्बेट, विजेता जिम कॉर्बेट
- जूनियर वर्ग बालिका – स्वास्त्यायन स्कूल बनाम एवरग्रीन, विजेता एवरग्रीन
- शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल बनाम इंस्पिरेशन , विजेता शैमफर्ड पब्लिक स्कूल
- जूनियर वर्ग बालिका- स्वास्त्यायन स्कूल बनाम एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, विजेता एवरग्रीन पब्लिक स्कूल
- सीनियर वर्ग बालिका- निमोनिक्स पब्लिक स्कूल बनाम एसेंट पब्लिक स्कूल, विजेता एसेंट पब्लिक स्कूल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक लाल कुआं डॉ मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश भगत अध्यक्ष पीएसए, मणि शंकर जोशी महासचिव पीएसए, सौरव पाठक सचिव सा एवरग्रीन स्कूल, साकेत अग्रवाल निदेशक बीएलएम अकेडमी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष भाजपा, दयासागर बिष्ट शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल, करन गंगोला अध्यक्ष इम्पईरइल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट सीईओ टैगोर पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा टैगोर पब्लिक स्कूल, सभी प्रतिभागी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें