नई दिल्ली खबर संसार।तो अब एक ही वेक्सिन पर्याप्त होंगीजी हा ऐसे लोग जो कोरोनावायरस के कहर से जूझ चुके हैं या कहे कोरोना से रिकवर हो चुके हैं उनके लिए कोरोना की एक ही खुराक यानी एक वेक्सिन की डोज काफी बताई जा रही है।
इन लोगों को कोरोना की वैक्सीन की एक ही खुराक पर्याप्त है यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन एक अध्ययन से यह साबित हुआ है एआईआईएमएस यानी एम्स नई दिल्ली ने असम और जम्मू में हुए एक अध्ययन से यह बात बताई है उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को संक्रमण हो चुका है उनमें प्राकृतिक रूप से एंटीबॉडी विकसित हो जाती है उन्हें कोवीशील्ड की खुराक देने के बाद उन्हें दूसरी डोज़ की जरूरत नहीं इस तरह भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने लोगों का संशय दूर करने में मदद की है और उनकी चिंता को कम किया है। यह निश्चित रूप से खुशखबरी के रूप में देखी जा सकती है इससे वेक्सिन की किल्लत भी खत्म होंगी