नई दिल्ली, खबर संसार। हाल ही में सैफ अली (Saif Ali Khan) खान की नई वेबसीरीज ‘तांडव’ (Tandav) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि सैफ अली खान अपने किरदार से एक बार फिर सबको हैरान करने के लिए तैयार हैं।
‘तांडव’ (Tandav) के टीजर की शुरुआत एक भीड़ के साथ होती है, जो हाथों में झंडे लिए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आती है, “हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वो ही राजा है।” वीडियो में नेता के तौर पर सैफ अली खान के तेवर भी देखने लायक है।
तांडव (Tandav) सीरीज के जरिए दर्शकों को सत्ता के बंद, अराजक गलियारों में ले जाया जाएगा और जोड़-तोड़ व पहेलियों के साथ-साथ उन लोगों के रहस्य को भी उजागर किया जाएगा जो सत्ता व शक्ति पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े- kitchen gas को लेकर कांग्रेेसियों ने पीएम का पुतला जलाया
‘तांडव’ (Tandav) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा रचित और निर्देशित सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जो 9 भागों में बटी हुई है. इस सीरीज में सैफ अली खान के साथ-साथ डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।
इस सीरीज के जरिए डिंपल कपाड़िया डिजिटल की दुनिया में डेब्यू करेंगी. तांडव का प्रीमीयर 15 जनवरी, 2021 को भारत और अन्य 200 देशों व प्रदेशों में होगा. ‘तांडव’ हिमांशु मेहरा और अली जफर द्वारा निर्मित है।
‘तांडव’ (Tandav) सीरीज के बारे में बात करते हुए अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने कहा, “तांडव के द्वारा हम दर्शकों को सत्ता की भूखी दुनिया में ले जा रहे हैं। इस शो को देखने के साथ आप यह अनुभव करेंगे कि कुछ भी सही या गलत नहीं होता या काला या सफेद नहीं होता, सत्ता की दुनिया ग्रे की दुनिया के बारे में है।