खबर संसार नई दिल्ली जिसका था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,नैनीताल से प्रकाश जोशी और हरिद्वार वीरेंद्र रावत लड़ेंगे लोकसभा चुनाव. जी हा बहुत ही ज्यादा जद्दोजहद के बाद टिकट की घोषणा हो पाई है आज और भी राज्यों में कॉंग्रेस पार्टी की और से लिस्ट जारी की गई है माना जा रहा है नैनीताल और हरिद्वार दोनों ही वीआईपी सीट है.
जिसका था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,नैनीताल से प्रकाश जोशी और हरिद्वार वीरेंद्र रावत लड़ेंगे
दोनों सीट पर अच्छा वोटर है अब देखना है कि ऊठ किस करवट बैठता है. बीजेपी ने सिटिंग सांसद अजय भट्ट को उतारा है मैदान में तो हरिद्वार से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को. इधर बसपा से हरिद्वार लोकसभा में भावना पाण्डेय चुनाव लड़ेंगी और 27 मार्च को नॉमिनेशन कराएंगी. तो इधर कांग्रेस के प्रकाश जोशी नैनीताल सीट पर अजय भट्ट को टक्कर दे पाएंगे यह वक्त बताएगा