खबर संसार हल्द्वानी.किरायेदार रखे बिना सत्यापन के मालिकों ने तो पुलिस ने 20 लाख का चालान काटा!जी हा एसएसपी पीएन मीणा ने रविवार को 12 घंटे का विशेष सत्यापन अभियान चलवाया। 800 पुलिस कर्मियों की टीम ने हर थानाक्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की। टीमों ने जिलेभर में 330 मकान मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 448 लोगों के चालान काटे। 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर 3.20 लाख मौके पर वसूल किए गए। 1448 लोगों के सत्यापन भी किए.
किरायेदार रखे बिना सत्यापन के मालिकों ने तो पुलिस ने 20 लाख का चालान काटा!
सन्डे को एसएसपी ने सुबह छह बजे से जिले के पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सत्यापन करने के निर्देश दिए। उसी क्रम में सत्यापन अभियान 12 घंटे तक चला। सत्यापन अभियान में सभी नितिन लोहनी, सीओ सुमित पांडे, भूपेंद्र भंडारी और सीओ प्रमोद साह समेत सभी थानों व चौकियों के प्रभारी खुद शामिल हुए। टीम ने मजदूर, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किरायेदारों, रिपेयरिंग शॉप और वर्कशॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग व सत्यापन किया। पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर 330 मकान मालिक एवं 484 अन्य लोगों का चालान काटा। इसमें मजदूर से लेकर टेंपो चालक तक थे।