भारत की समंदर में सबसे बड़ी स्ट्राइक देख दुनिया ने बांधे तारीफों के पुल जी, हां जिस समय दुनियाभर के देश आपस में ही लड़ रहे हैं ठीक उसी वक्त कई देशों को बचाने के लिए भारत अकेला ही भिड़ रहा है। भारतीय सेना ने पहली बार एक दिल दहला देने वाला ऑपरेशन किया है। भारतीय सेना 40 घंटों तक हमला करती रही।
भारत के मरीन कमांडोज पहली बार ऑपरेशन के लिए आसमान से कूद पड़े। इन कमांडोज ने 3 देशों के नागरिकों को बचाया और 35 समुद्री डाकुओं को दबोच कर भारत ले आए। ये घटना इतनी बड़ी है कि दुनिया के कई देश भारतीय सेना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ देश तो पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को बधाई भी दे रहे हैं।
बुल्गारिया की उप प्रधानमंत्री मारिया गैब्रियल ने कहा थैक्स
सोमालिया के समुद्री डाकुओं को जिस तरह से भारतीय नौसेना ने पटका उसकी चर्चा दुनियाभर के कई देशों में हो रही है। उसे देख एक देश भारत की प्रशांसा करने से खुद को रोक नहीं पाया है। ये देश बुल्गारिया है। बुल्गारिया की उप प्रधानमंत्री मारिया गैब्रियल ने थैक्स कहा है। नौसेना के इस ऑपरेशन में बुल्गारिया के सात नागरिकों को भी बचाया गया है। इसके बाद ही बुल्गारिया ने भारत के एक्शन की जमकर तारीफ की है।
बुल्गारिया की उप प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट में पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग किया था। उनके इसी थैक्स के जवाब में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोस्त इसी के लिए होते हैं। पिछले साल 14 दिसंबर को सोमालिया के डाकुओं ने एक जहाज को हाईजैक कर लिया था।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस