खबर संसार हल्द्वानी.UCDF की ये मिठाइयाँ टक्कर देंगी मिठाई बाजार में.आँचल अलग अलग फ्लेवर में कर रहा मिठाई. दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसके लिए फेडरेशन को दिशा निर्देश जारी किये है जी हा उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में दीपावली त्यौहार के मौके से पहले आंचल ब्रांड के 6 अलग-अलग फ्लेवर की मिठाइयों को लांच किया गया
Vedio भी देखे
UCDF की ये मिठाइयाँ टक्कर देंगी मिठाई बाजार को
हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में जीएम यूसीडीएफ सहित अन्य अधिकारियों ने इन मिठाइयों के फ्लेवर को लांच किया इस दौरान यूसीडीएफ के जीएम डॉ मोहन चंद्र ने बताया कि आंचल उत्पाद से बनी बाल मिठाई, चॉकलेट, सदा लड्डू, ड्राई फूड लड्डू, पेड़ा और नानखटाई फ्लेवर में मिठाई लॉन्च की गई है। उन्होंने बताया कि यह सभी प्रकार की मिठाइयां आंचल के सभी मिल्क बूथ, आउटलेट, और एजेंटों के वहां भी उपलब्ध रहेंगे जो की शुद्ध गुणवत्ता युक्त एवं बेहद स्वादिष्ट मिठाइयां है