Wednesday, April 23, 2025
HomeSportMumbai Indians IPL 2024 में रही फ्लॉप, मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा...

Mumbai Indians IPL 2024 में रही फ्लॉप, मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला

Mumbai Indians आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सबसे लचर टीम रही। बुधवार को सनराइजर्स के हाथों लखनऊ की हार से मुंबई इंडियंस अब आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है। फिलहाल, इन सबसे ऊपर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने तहलका मचा दिया है। मुंबई इंडियंस की टीम के लचर प्रदर्शन का जिम्मेदारा कप्तान हार्दिक पंड्या को माना जा रहा है।

बता दें अब तक Mumbai Indians 17 सीजन खेल चुकी है। इसमें से टीम ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। साल 2022 में केवल एक ही बार ऐसा हुआ है जब मुंबई की टीम एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी थी। लेकिन MI ने एक बार फिर इसे दोहराया है। अब इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर सामने आई है, जिससे तहलका मच गया है।

हार्दिक पंड्या को होना पड़ा हूटिंग का शिकार

वहीं जब हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने कप्तान नियुक्त किया था तो फैंस ने फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना की थी। साथ ही इस सीजन में फैंस ने हार्दिक को मैदान में हूटिंग भी की। ऐसा अगर एक दो मैच में होता तो भी कोई बात नहीं थी, लेकिन लगातार हर मैच, हर स्टेडियम में, हर शहर में उन्हें ट्रोल होना पड़ा।

वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई इंडियंस के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कोचिंग स्टाफ के साथ पिछले दिनों एक मीटिंग हुई थी। इसमें कहा गया है कि टीम की इस हालत का कारण हार्दिक पंड्या की नेतृत्व और कार्यशाली रही।

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने किया खुलासा 

वहीं मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि ये कप्तानी का संकट नहीं है। जो टीम पिछले दस साल से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही थी और उसी की आदी थी, वो अभी नए कप्तान के सात तालमेल नहीं बिठा पा रही है। अधिकारी का मानना है कि जब नेतृत्व परिवर्तन होता है तो शुरुआत में इस तरह की दिक्कतें आती हैं।

इस बीच रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच जो मीटिंग हुई, उसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल रहे। इस दौरान चर्चा इस बात पर हुई कि मुंबई की टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद टीम मैनेजमेंट के साथ भी एक मीटिंग हुई है।

तिलक वर्मा को जिम्मेदारा ठहराना गलत

साथ ही जानकारी मिली है कि किसी भी मैच में हार के लिए एक ही खिलाड़ी को जिम्मेदार बता देना खिलाड़ियों को कतई रास नहीं आया। इस सीजन में हार्दिक पंड्या ने यही किया था। दिल्ली और मुंबई के मुकाबले के दौरान जब मुंबई की ओर से तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और अक्षर पटेल गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए थे।

मैच के बाद हार्दिक ने तिलक वर्मा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारा किया था कि हम खेल के प्रति थोड़ी जागरुकता बरतने से चूक गए। इसलिए हम मैच हार गए। सबी को यही लगा कि ये तिलक की ओर इशारा किया जा रहा है। ये बात ड्रेसिंग रूम में मौजूद बाकी खिलाड़ियों को अच्छी नहीं लगी।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.