एसकेएम स्कूल में बृहस्पतिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू हो गई है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक नृत्य से हुई। प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें बालक और बालिकाओं की कुल 38 टीमें हैं।
बालक वर्ग में प्रथम दिन के मुकाबले में यूनिवर्सल स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 25-24 से पराजित किया। दूसरे मैच में एसकेएम स्कूल के बालकों ने शैमफोर्ड स्कूल के बालकों को 21-08 से हराया। तीसरे मैच (बालक वर्ग) में शिवालिक ने हिमालया को 22-00 से हराया । चौथे मैच (बालक वर्ग) में सरस्वती ने स्कॉलर्स को 22-16 से हराया। पांचवें मैच (बालिका वर्ग) में एसकेएम ने शैमफोर्ड को 36-09 से हराया।
आठवें मैच (बालक वर्ग)में निर्मला ने टैगोर को 12-02 से हराया
छठे मैच (बालक वर्ग) में हरमन माइनर ने वैंडी को 29-09 से हराया। सातवें मैच (बालिका वर्ग) में सेंट थेरेसा ने निमोनिक को 17-02 से हराया। आठवें मैच (बालक वर्ग)में निर्मला ने टैगोर को 12-02 से हराया। नौवें मैच (बालिका वर्ग) में यूनिवर्सल ने गुरुकुल को 16-14 से हराया। समाचार लिखे जाने तक गुरुकुल और हिमालया बालक वर्ग के बीच प्रदर्शन जारी रहा।
इस अवसर पर प्रबंधक श्री यूसी जोशी ने सभी विद्यालयों की टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा , प्रशासक श्री ऋषभ जोशी, श्रीमती भामिनी जोशी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उत्तम प्रदर्शन की कामना की।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें