Wednesday, April 23, 2025
HomeInternationalUkraine ने उड़ा दिए एलन मस्क के होश! X बार-बार इसलिए हो...

Ukraine ने उड़ा दिए एलन मस्क के होश! X बार-बार इसलिए हो रहा है डाउन

Ukraine ने उड़ा दिए एलन मस्क के होश! X बार-बार इसलिए हो रहा है डाउन जी, हां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। ये जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है। उनके मुताबिक एक्स पर कई बार साइबर अटैक किया गया है। दरअसल, 10 मार्च सोमवार के दिन काफी लंबे समय तक एक्स यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज पर लैरी कुंडलो के साथ एक बाचतीत में बताया है कि हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था।

लेकिन एक्स सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर Ukraine Ariya से ओरिजिनेटेड एड्रेस से साइबर हमले हुए। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से भी जाना जाता था, सोमवार को तीन बार डाउन हुआ। इससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहली बार ये दोपहर तीन बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन हुआ। फिर शाम को सात बजे के करीब ये एक घंटे के लिए डाउन रहा। लेकिन फिर तीसरी बार रात साढे आठ बजे के बाद से 10:30 तक बंद रहा।

भारत, अमेरिका और यूके से शिकायतें दर्ज कराई गई

मस्क ने तब भारतीय समय अनुसार 10:55 मिनट पर एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था कि एक्स पर बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हुआ है। हम पर हर दिन इस तरह के अटैक होते हैं। लेकिन इस बार बहुत सारे सोर्सेस के साथ अटैक किया गया। इस अटैक में या तो कोई बड़ा ग्रुप या कोई देश शामिल है। वहीं डाउन डिटेक्टर वेबसाइट की माने तो दिन भर में वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भारत से चार हजार से ज्यादा, अमेरिका से 18 हजार और यूके से 10 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।

दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने Ukraine में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा को बंद करने की धमकी दी थी। ये धमकी उस वक्त आई थी जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। जहां अमेरिका की यूक्रेन के साथ मिनिरल डील होनी थी और रूस यूक्रेन जंग में युद्धविराम पर चर्चा होनी थी। लेकिन मीटिंग ने उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई और फिर ये बहस में बदल गई। ये बहद पूरी दुनिया ने देखी। हालांकि एलन मस्क की प्रतिक्रिया के बाद, फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले कुख्यात हैकर समूह डार्क स्टॉर्म टीम ने साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.