दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव ने नए मोड़ ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उन्होंने वेनेजुएला में संभावित कार्रवाई को लेकर अपना मन बना लिया है। ट्रंप को इस हफ्ते कई हाई-लेवल ब्रीफिंग दी गईं, जिनमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के विकल्प भी शामिल थे।
कैरेबियन में अमेरिकी सैन्य तैयारी तेज
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने ऑपरेशन सदर्न स्पीयर अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक युद्धपोतों और करीब 15,000 अमेरिकी सैनिकों को कैरेबियन क्षेत्र में तैनात किया है। ये सभी यूनिट्स अंतिम आदेश का इंतजार कर रही हैं। ट्रंप ने कहा कि प्रवासियों और नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के प्रयास अब निर्णायक चरण में पहुंच रहे हैं।
एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने अपना मन बना लिया है। अभी नहीं बता सकता कि क्या होने वाला है, लेकिन निर्णय लगभग तय है।”
सूत्रों के अनुसार, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने राष्ट्रपति को सीधे सैन्य विकल्पों पर ब्रीफ किया। इसके बाद विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत शीर्ष अधिकारियों ने सिचुएशन रूम में विस्तृत समीक्षा की।
एयरस्ट्राइक से लेकर मादुरो को निशाना बनाने तक विकल्प
रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चाओं में वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों, सरकारी भवनों और ड्रग तस्करी मार्गों पर एयरस्ट्राइक के विकल्प शामिल हैं। इतना ही नहीं, कठोर विकल्पों में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सीधा निशाना बनाने के प्रस्ताव भी पेश किए गए।
USS जेराल्ड आर. फोर्ड की तैनाती से तनाव चरम पर
दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर USS जेराल्ड आर. फोर्ड को कैरेबियन में भेज दिया गया है। इसके साथ तैनात युद्धपोत, क्रूजर, डेस्ट्रॉयर और एक अटैक सबमरीन इस बात का संकेत हैं कि अमेरिका सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति नहीं अपना रहा, बल्कि वास्तविक सैन्य अभियान की तैयारी भी कर रहा है।
वेनेजुएला की जवाबी तैयारी
इसके जवाब में वेनेजुएला ने भी बड़े पैमाने पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती की घोषणा की है। दोनों देशों की सैन्य गतिविधियों ने संभावित टकराव की आशंका को और गहरा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें



