खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा.बीच बाजार लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल.दरअसल मामला एक लड़की की पिटाई की वीडियो का है जो इस समय कई लोगो के फोन मे घूम रही है।चर्चाओ की माने तो आज उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की एक विधान सभा मे अचानक एक लड़का और फोन लड़किया एक लड़की की जमकर धुलाई करने लगी वहा से आने जाने वालो को कुछ समझ नहीं आया और देखते ही देखे वहा लोगो की भीड़ इक्कठी हो गयी और लोग लड़की को पिटाई का वीडियो बनाते रहे
बीच बाजार लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल
कुछ लोगो की माने और चर्चाओ के अनुसार लड़की ई रिक्शा पर थी तभी एक लड़का दो लड़कियों के साथ आया और ई रिक्शा मे ही उस पर उस लडके ने लाते चलाना शुरू कर दिया और रिक्शे से उसको निचे खींच लिया।और उसके बाद उसके साथ आयी दो लड़कियों ने उस लड़की को पीटना शुरू कर दिया।मेन मार्किट होने की वजह से वहा जाम सा लग गया वहा कुछ लोगो ने मामला शांत कराने की कोशिस की लेकिन मारने वालो के सर पर जूनून सवार था मामला किसी को भी समझ नहीं आ रहा था की आखिर उस लड़की की पिटाई क्यों की जा रही है।तीनो लोग लड़की को पीटते हुए रोडवेज की तरफ बड़ने लगे और फिर उसको पीटना शुरू कर दिया लड़की वीडियो मे रोती दिख रही है तभी वहा व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष भी बिच बचाव करने पहुंच गये लेकिन उनकी एक ना चली और लड़की की पिटाई बदस्तूर जारी रही।उसके बाल खींच कर घुसे थप्पड़ जमकर बरसाए गए। हैरानी की बात ये थी की घटना के स्थान से कोतवाली और एसडीएम कार्यालय महज कुछ ही कदम दूर था मगर वहा कोई पुलिस कर्मी नहीं पंहुचा। बाद मे वीडियो मे आयी आवाज अनुसार लोग ये कहते सुनाई दिए की मारो मत इसको पुलिस के पास ले जाओ। तब यह लोग इसको पुलिस के पास ले गये
विडिओ हुआ वायरल पिटाई का
चर्चाओ की माने तो जिस लड़की की पिटाई की गयी उसने पहले आज ही उनकी बैकरी की दुकान पर पत्थर मारा था। और अगर मामले की गहरायी मे जाये तो करीब एक हफ्ते पहले इसी बैकरी पर पीटने वाली लड़की का झगड़ा भी हुआ था।पूरा मामला चर्चाओ का विषय बना हुआ है और यह अब जाँच का विषय भी है किसी को भी क़ानून हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है बिच बजार ऐसे खुलेआम पिटाई करना किसी भी दशा मे उचित नहीं कहा जा सकता। फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा है।