नई दिल्ली, खबर संसार। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है, जो कि अंतिम चरम में है। केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यों को 113 पन्नों की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें इस बात का भी जिक्र है कि टीका लगाते समय प्राथमिकता क्या होगी।
इतना ही नहीं इसी आधार पर राज्यों को कोविड वैक्सीन (Corona vaccine) के डोज भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता तथा तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
Corona vaccine: 50 से अधिक उम्र के डाइबीटीज और हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज राज्यों को मिलेेगा ज्यादा
जिन राज्यों (state) में 50 से अधिक उम्र के डाइबीटीज और हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के अधिक डोज मिल सकते हैं। ऐसे में तमिलनाडु की आबादी कम होने के बावजूद उसे बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों की तुलना में अधिक वैक्सीन (vaccine) मिलेगी।
तमिलनाडु की जनसंख्या 7.6 करोड़ और बिहार की 12.3 करोड़ है, लेकिन बिहार की महज 1.8 करोड़ आबादी 50 वर्ष से अधिक उम्र की है और तमिलनाडु की 2 करोड़। यही कारण है कि शुरुआती दौर में तमिलनाडु के खाते में अधिक वैक्सीन आएगी।
अन्य राज्यों (state) की आबादी पर अग गौर करें तो उत्तर प्रदेश के 15 प्रतिशत लोग 50 साल से अधिक उम्र के हैं, लेकिन बड़ा प्रदेश होने के कारण यूपी के खाते में सबसे अधिक वैक्सीन जाएगी। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर आता है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (2020) के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 25 प्रतिशत से अधिक लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं। इस कारण से केरल जैसे राज्यों के लिए वैक्सीन का आवश्यक्ता अधिक है।
आपको बता दें कि बुजुर्गों भी दो उप श्रेणियां बनाई जाएंगी। एक 50-60 साल की उम्र का समूह तथा दूसरा 60 साल से ऊपर के लोगों का समूह। इसके लिए लोकसभा या विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल होने वाली मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Solar Eclipse: भारत में नजर नहीं आएगा सूर्य ग्रहण
केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 50 साल से कम उम्र के वे लोग शामिल किए जाएंगे, जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। बाकी लोगों को टीका महामारी के फैलाव के आधार या टीके की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि टीकाकरण के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
एक सत्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा Corona vaccine
एक सत्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई जाएगी। इस टीम में एक डॉक्टर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दूसरा सुरक्षाकर्मी, तीसरा पहचान पत्र की पुष्टि करने वाला व्यक्ति होगा। जबकि दो लोग भीड़ आदि प्रबंधन का जिम्मा देखेंगे। टीकाकरण बूथ मतदान बूथ जैसा होगा। जहां एक-एक व्यक्ति अपनी पहचान की पुष्टि कराकर वोट डालता है। यहां इसी तरह से टीका लगाएगा।