Monday, June 16, 2025
HomeSportकब और कहां देखें तीसरा टी20? कितने बजे से शुरू होगा मैच,...

कब और कहां देखें तीसरा टी20? कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें डिटेल्स

जी, हां भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच आज (10 जुलाई) को तीसरा टी20 हरारे में खेला जाएगा। भारत को पहले मैच में हार मिली थी। वहीं, दूसरे मैच में टीम ने 100 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। अब 5 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी। आइए जानते हैं तीसरा टी20 कितने बजे से खेला जाएगा, हम आपको ये भी बताएंगे कि तीसरा टी20 आप कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे।

भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच का टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा। मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा। भारत में IND vs ZIM, T20I सीरीज़ की तीसरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ऑनलाइन माध्यम से यह मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 4:30 बजे से होगी। 4 बजे टॉस हो जाएगा। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 7 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 3 जीत आई हैं। जिम्बाब्वे की कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के हाथों में हैं।

तीसरे टी20 के लिए भारत और जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़/संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार
  • जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ले मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मासा

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.