खबर संसार हल्द्वानी।ओ पी एस लेकर रहेंगे, ये हमारा अधिकार है बोले राज्य कर्मचारी आखिर क्यों।जी हा आज राज्य के कोने कोने सुदूर ब्लॉक से सरकारी कर्मचारियों सैलाब बता रहा था कुछ खास है इनके आंदोलन में। जी हा गगनभेदी नारे पूरे जोश के साथ लग रहे थे। ओ पी एस यानी पुरानी पेंशन स्कीम लेकर रहेंगे की शपथ भी आज लोगो ने ली।साथ ही एनपीएस का विरोध करते रहेंगे कहा।
ओ पी एस लेकर रहेंगे, ये हमारा अधिकार है बोले राज्य कर्मचारी आखिर क्यों
इससे पूर्व आज हल्द्वानी की सड़कों पर उतरा कर्मचारियों का जनसैलाब , पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा आंदोलन। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज हल्द्वानी में NMOPS के बैनर तले हजारों कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने वाटिका बैंकट हॉल से शहीद पार्क तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए जुलूस भी निकाला। इस प्रदर्शन में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु भी कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए हल्द्वानी पहुंचे, उन्होंने सरकार से कर्मचारियों के हित पर कदम उठाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया है पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है अगर देश के 5 राज्यों ने इस पेंशन को लागू कर दिया है तो उत्तराखंड सरकार को भी इस पेंशन को लागू कर देना चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।