हल्द्वानी, खबर संसार। शहर वासियों के लिए खुशखबरी। शहर में AMBITION फर्नीचर माल खुल गया है। जिसका शुभारंभ आज विपक्ष की नेता डॉक्टर इंदिरा हरदेश और आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष तरुण बंसल ने फीता काटकर किया।
AMBITION माल का विडियों भी देखें
AMBITION माल के संचालक हाजी इमरान अंसारी ने कहा कि उनके यहां उचित क्वालिटी का माल उचित रेट में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के सोफे डाइनिंग टेबल डबल बेड कुर्सी मेज स्टूल अलमारी सहित सैकड़ों आइटम मौजूद है।
ज्यादा से ज्यादा चॉइस उपलब्ध है। इस मौके पर हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी सुमित हृदेश सलीम अंसारी रवि शर्मा मनोज आर्य विकी खान सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।
इसे भी पढ़े- Voter ID अब डाउनलोड व प्रिंट भी किया जा सकता है