आजकल शादियों का मौसम चल रहा है एसे में हम अपने आउटफिट के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन पर भी उतना ही ध्यान देते हैं। कुछ समय पहले तक वेडिंग फंक्शन के लिए हैवी mehndi डिजाइन लगाया जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से mehndi के डिजाइन की पसंद में काफी चेंज आने लगा है। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही मेहंदी डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर आसानी से बना सकती हैं-
लगाएं मंडला मेहंदी डिजाइन
मंडला डिजाइन एक ऐसा mehndi डिजाइन है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेन्ड नहीं होता है। इन दिनों ब्राइड्स भी मंडला mehndi डिजाइन लगाना काफी पसंद कर रही हैं। अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन फिर भी आप हाथों को फुलर लुक नहीं देना चाहती हैं तो ऐसे में मंडला mehndi डिजाइन बनाएं। वहीं, फिंगर पर आप जाल डिजाइन बनाएं।
लगाएं बर्ड शेप्ड mehndi डिजाइन
अगर आप अपने mehndi डिजाइन को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में बर्ड शेप्ड mehndi डिजाइन बनाना अच्छा विचार हो सकता है। आप पीकॉक से लेकर बटरफ्लाई या बर्ड आदि को अपनी हथेलियों पर उकेरें। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। खासतौर से, अगर आपने वेडिंग डे के लिए ऐसा कोई आउटफिट सलेक्ट किया है, जिसमें ऐसी ही डिटेलिंग हैं तो यकीनन इस तरह की mehndi आपके लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स करेगी।
लगाएं मोनोक्रोम mehndi डिजाइन
इस तरह के mehndi डिजाइन में ना केवल दोनों हाथों पर एक जैसी mehndi लगाई जाती है। बल्कि किसी एक शेप या पैटर्न को लेकर ही पूरी mehndi कंप्लीट की जाती है। मसलन, आप छोटे-बड़े सर्कल से एक खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर है कि आप किस पैटर्न की मदद से अपनी मेहंदी डिजाइन को क्रिएट करना चाहती हैं।
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
यह भी एक ऐसा mehndi डिजाइन है, जो कभी भी ट्रेन्ड से बाहर नहीं होता है। साथ ही, यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है। आप फ्लोरल mehndi डिजाइन में जाल, लीफ या सर्कल आदि को एड करके अपनी mehndi को और भी ज्यादा यूनिक बना सकती हैं। अगर आप अपने हाथों पर एक सटल और ब्यूटीफुल mehndi डिजाइन लगाना चाहती हैं तो यकीनन फ्लोरल मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़े-चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग तैयारियां पूर्ण कर लें- सीएम धामी
इसे भी पढ़े-होलाष्टक 10 मार्च से, जानें क्यों नहीं किए जाते Holashtak में शुभ कार्य
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें