मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार शाम को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा के दौरान एक बालकनी गिरने से आठ लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब लोग शास्त्री की यात्रा देख रहे थे। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर शास्त्री ने नौ दिवसीय ‘हिंदू एकता पद यात्रा’ निकाली है।
छतरपुर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया, “ यह घटना नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में उस समय घटी जब कुछ लोग बालकनी में खड़े होकर यात्रा देख रहे थे। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।” उनके मुताबिक, नौगांव में 10 व जिला अस्पताल में पांच का इलाज किया जा रहा है।
ये है मामला
दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नौ दिवसीय हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। इस पदयात्रा में हज़ारों लोग जुट रहे हैं। जब पदयात्रा छतरपुर के नवागांव के रंगरेज मोहल्ले में पहुंची तो कुछ लोग बालकनी से ये पदयात्रा देखा रहे थे। इस दौरान अचानक बालकनी गिर गई। बालकनी गिरते ही हड़कंप मच गया।
कई लोग घायल
इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को नौगांव के अस्पताल ले जाया गया। छतरपुर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया कि यह घटना नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में उस समय घटी जब कुछ लोग बालकनी में खड़े होकर यात्रा देख रहे थे। इस घटना में घायल हुए लोगों में नौगांव में 10 व जिला अस्पताल में पांच का इलाज किया जा रहा है। किसी की हालत गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप