खबर संसार हल्द्वानी.निर्मला कान्वेंट के बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया. जी हा निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई के 12 के रिजल्ट में मुस्कान जाखड़ ने 99.2 प्रतिशत कुनाल मिश्रा ने 99 प्रतिशत धनशिता कांडपाल ने 97.2 प्रतिशत सार्थिका दुमका ने 97.2 राघव मित्तल ने 96.4 गौरव जोशी 96.4 मंसीरत कौर 96.4 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया
निर्मला कान्वेंट के बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया
इसी तरह निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल 10 के रिजल्ट में काव्या गुरुरानी 99.4 प्रियंका दुर्गापाल 98.4 दीया भक्त 98.2 नक्षत्र उप्रेती 98.2 दक्ष जोशी 98 कार्तिक भाकुनी 97.8 प्रतिशत लाए.स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना दी गई