रुद्रपुर, खबर संसार। दिव्य देवभूमि (Devbhoomi) कल्याण समिति(रजि.) के तत्वावधान में समिति के सूचना मंत्री विकास सक्सेना के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी।
होली आपसी भाई चारे का त्योहार
बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी
ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए। (Devbhoomi)
इसे भी पढ़े- मसूरी विधायक गणेश जोशी व सचिन तेंदुलकर कोराना संक्रमित
श्री जौहरी ने लोगों से अपने आसपास में साफ-सफाई रखने और हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा। वहीं समिति के महामंत्री अमन सिंह ने लोगों को आपसी सद्भाव के साथ होली मनाने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की बात कही और उन्होंने कहा कि सभी को सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। (Devbhoomi)
बैठक का संचालन समिति के महामंत्री अमन सिंह ने किया। इस मौके पर सुदेश जौहरी, अमन सिंह, विरेद्र वर्मा, विकास सक्सेना, संजीव गुम्बर, निरवैर सिंह खालसा, संजय भटनागर, कृपा नन्द मिश्रा, नवीसेन अली, प्रथम, पूर्वी समेत समिति के अनेकों लोग
मौजूद थे। (Devbhoomi)
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें