खबर संसार भीमताल.डीएम वंदना ने लिया तुरंत संज्ञान दिव्यांग महिला की ई मेल का जी हा विकासखंड भीमताल के अंतर्गत स्थित *दुर्गम भाकड़ गांव, पट्टी पांडे गांव* में निवासरत एक दिव्यांग महिला जो अस्थायी रूप से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आधार नामांकन केंद्र तक पहुँचने में असमर्थ थी, की इस कठिनाई के संबंध में *सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को ई-मेल के माध्यम से एक अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया*। प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी वंदना जी द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए आधार नामांकन टीम को महिला के निवास स्थान पर भेजे जाने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए।
डीएम वंदना ने लिया तुरंत संज्ञान दिव्यांग महिला की ई मेल का
*प्रशासन एवं आधार पंजीकरण टीम द्वारा लगभग 5 किलोमीटर पहाड़ी पैदल मार्ग पार करते हुए महिला के निवास तक पहुँच सुनिश्चित की गई*, तथा निवास पर ही आधार नामांकन संपन्न किया गया, जिससे उसे किसी भी प्रकार की सार्वजनिक भीड़-भाड़, आवागमन की असुविधा का सामना न करना पड़े।आधार नामांकन की यह प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अब महिला केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी बन सकेगी*। *इनमें (दिव्यांगजन पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क एवं समावेशी शिक्षा योजनाएँ, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड तथा यूडीआईडी कार्ड सहित* अनेक सामाजिक सुरक्षा सेवाएँ सम्मिलित हैं। आधार पहचान प्राप्त होने के साथ ही वह अब डिजिटल इंडिया की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेंगी, जिससे उनके समग्र सशक्तिकरण और अधिकारों तक निर्बाध पहुँच सुनिश्चित हो सकेगी। महिला के परिजनों ने इस मानवीय पहल के लिए आधार पंजीकरण टीम एवं विशेष रूप से जिलाधिकारी महोदया नैनीताल का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से यह कार्य सहज रूप से पूर्ण हो सका