खबर संसार।जहां भारत में लोक सड़ी गर्मी से परेशान हैं जूझ रहे हैं लगातार उसका बहुत बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन है। एक तो आदमी वैसे ही परेशान है। जी हा बीमारी तो बीमारी अब जलवायु संकट इस धरती को निगलने की तैयारी में लगा हुआ है यह सब मानवीय भूल का भी एक बहुत बड़ा नतीजा है जुलाई का महीना जहां बारिश होनी चाहिए वहां बारिश की जगह आग बरस रही है और जहां गर्मी होती है वहां बर्फ बरस रही है।
जी हां हम बात कर रहे हैं भारत का एक शहर दिल्ली और दुनिया में ढूंढने जाए तो ब्राजील ब्राजील में इन दिनों आग बरसती है तो इस समय वहां बर्फबारी हो रही है एक तरफ दुनिया कोरोना से जूझ रही है तो दूसरी ओर मौसम की मार कनाडा में जहां एसी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है वहां इन दिनों पारा 50डिग्री के आसपास पहुंच गया है ।
जिससे वहां की जनता तड़प रही है समुद्र किनारे लोगों की भीड़ लगीहुई है ऐसा लग रहा है अगर वह पानी से बाहर निकले तो लग जाएंगे यह नजारा कनाडा का है सरकार ने लोगों को गर्मी से राहत के लिए कूल जोन बनाए हैं जितने लोग वहां अपना समय व्यतीत कर सकें और गर्मी से बच सकें