खबर संसार भोपाल : घर में जन्मी daughter, तो करवा दी फूलों की बारिश, बेटी को घर की लक्ष्मी कहा गया है, लेकिन आज के जमाने में बेटी का जन्म लेने पर लोग नाक-भौंहे सिकोड़ते हैं, क्योंकि लोग सोचते हैं कि शादी में उन्हें दहेज देना पडे़गा। लेकिन समय के साथ लोगों की सोच बदलने लगी है। चाहे बेटी हो या बेटा सब बराबर हैं। मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र के मेहगांव से ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। जहां एक daughter के जन्म लेते ही परिवार वाले इतना खुश हुए कि जश्न के साथ वहां पर उन्होंने फूलोें की बारिश करवा दी।
ऐसे किया गया daughter का स्वागत
जब बेटी का घर में आगमन हुआ तो परिवार इतना खुश था कि स्वागत में उसके कदमों में फूल बिछा दिये और उसका तुला दान भी करवाया। daughter के गृह प्रवेश के दौरान पद चिन्ह लेकर उसका स्वागत किया गया। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को बेटी के आगमन पर बधाई देकर जश्न मनाया।
ये भी पढें- अगर पी रहे हैं green-tea तो जरा संभलकर…
घर में 50 साल बाद जन्मी बेटी
मेहगांव में रहने वाले सुशील शर्मा और रागिनी शर्मा के घर में पिछले 16 सितंबर को बेटी का जन्म हुआ था। ये बेटी 50 साल बाद उनके घर में जन्मी तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। इससे पहले सुशील शर्मा के घर उनकी बुआ का जन्म हुआ था। उनके कोई बहन नहीं थी। सुशील के मन ये कमी हमेशा परेशान करती थी। सुशील की बेटी का जन्म ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल में हुआ था।
दादा ने गाजे-बाजे के साथ कराया पौत्री का गृह प्रवेश
दादा प्रदीप शर्मा ने स्थानीय स्तर पर बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाने वाली समाजसेवी संस्था कैंप के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। तो कैंप संस्था के सदस्य मेहगांव सुशील के घर आए। उन्होंने सर्वप्रथम बेटी के आगमन पर बेटी के रास्ते में फूल बिछाए व तुलादान किया। फिर पैरों के पद चिह्न लेकर गाजे-बाजे के साथ गृह प्रवेश कराया गया। और लोगों को आने का आमंत्रण भी दिया गया था। उत्सव देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे।