Saturday, June 3, 2023
spot_img
spot_img
HomeFoodफरवरी में गैस पर कितनी मिल रही subsidy, ऐसे करें चेक

फरवरी में गैस पर कितनी मिल रही subsidy, ऐसे करें चेक

नई दिल्‍ली, खबर संसार। गैैैस की बढ़ती कीमतों के बीच इस महीने उपभोक्ताओं की सब्सिडी (subsidy) मिलेगी या नहीं? अगर मिलेगी तो कितनी? चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता कर सकते हैं।

आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं? सब्सिडी (subsidy) आई तो कितनी आई? इसमें बस कुछ मिनट ही लगेंगे। सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है।

सब्सिडी ऐसे चेक करें

  1. पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं
  2. LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा यहां लिखिए ‘Subsidy Status’ और Proceed बटन को क्लिक करें
  3. ‘Subsidy Related (PAHAL)’ के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लिखा होगा ‘Subsidy Not Received’ इसे क्लिक करें
  4. एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID
  5. अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
  6. LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें
  7. बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
  8. आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं

अगर आपने HP या BPCL से सिलेंडर बुक किया है तो इसके लिए एक कॉमन वेबसाइट है

कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें

  • आप http://mylpg.in/ पर जाएं
  • अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
  • एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
  • अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें
  • ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें
  • लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
  • अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
  • इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे
  • यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं। घरेलू गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी।
RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.