Saturday, June 3, 2023
spot_img
spot_img
HomeLife StyleATM card खो गया है तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा...

ATM card खो गया है तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा नुकसान

हम सब ATM card का इस्‍तेमाल जरूर करते हैं। इससे रुपयों की निकासी आसानी हो गई है, लेकिन यदि एटीएम कार्ड ​गिर जाए या खो जाए तो लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। क्योंकि इससे रुपए निकलने का डर रहता है।

कार्ड को तुरंत करें ब्‍लाक

अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा ले रखी है तो इसकी मदद से आप अपना कार्ड तुरंत ब्‍लॉक कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप इंटरनेट बैंकिंग में जाकर लॉगइन करें। इसके बाद डेबिट कार्ड वाले ऑप्‍शन में जाएं।

यहां आप अपना ATM card नंबर सेलेक्‍ट करें जो खो या गिर गया है। इसके बाद ब्‍लॉक योर डेबिट कार्ड (Block your Debit Card) वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करके अपना कार्ड ब्‍लॉक कर दें। अब कोई भी आपके कार्ड से रुपए नहीं निकाल पाएगा।

मोबाइल बैंकिंग ऐप से करें बंद

आप मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदद से भी अपने कार्ड को ब्‍लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में संबंधित एटीएम कार्ड के बैंक की ऐप खोलनी होगी। अब कार्ड ऑप्‍शन में जाना होगा और ब्‍लॉक योर डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इससे कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

इसे भी पढ़े- Delhi High Court ने कहा- ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने वालों को बख्शेंगे नहीं

हेल्‍पलाइन नंबर पर करें फोन- आप बैंक के हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन करके भी अपना ATM card ब्‍लॉक करा सकते हैं। इस दौरान आपको अपना एटीएम और बैंक अकाउंट नंबर बताना होगा। इस दौरान आपको कुछ जानकारी शेयर करनी होगी, जैसे आपने लॉस्‍ट ट्रांजेक्‍शन कब किया था, कितने रुपए का किया था आदि। चीजों को ​वेरिफाई करने का बाद आपका कार्ड ब्‍लॉक कर दिया जाएगा।

FIR करना न भूलें

अगर आपको लगता है कि ATM card चोरी हुआ है तो इसकी FIR भी करानी चाहिए। इसके लिए आपको नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में कार्ड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। FIR दर्ज हो जाने के बाद इसकी एक कॉपी आपको दे दी जाएगी। इस कॉपी को भविष्‍य में इस्‍तेमाल के लिए संभालकर रख लेना चाहिए।

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.