Sunday, October 13, 2024
HomeBusinessसोने चांदी में इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे है तो आप के...

सोने चांदी में इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे है तो आप के लिए बहुत अच्छा अवसर

खबर संसार नई दिल्ली। यदि आप सोने चांदी में इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे है तो आप के लिए बहुत अच्छा अवसर है। क्योंकि इस समय सोने चांदी के रेट स्तर बहुत कम चल रहा है। क्योंकि दीपावली तक इसके 5000 से 7000 तक रेट बड़ने के अनुमान बताए जा रहे है।

बताते चले की गोल्ड का रेट एमसीएक्स पर निर्भर करता है सोने की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका है इसके साथ ही गुड रिटर्न्स वेबसाइट अनुसार आज 22 कैरेट सोने का भाव 46,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. वहीं गुड रिटर्न्स वेबसाइट अनुसार आज सोना 46,710 रुपये प्रति 10 पर ट्रेड कर रहा है. यानी अब भी गोल्ड 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.

भारत के बड़े बड़े शहरों में सोने के रेट इस तरह है मुम्बई में 46,710 रुपये प्रति 10 ग्राम. चेन्नई और कोलकता में 45,070 रुपये व 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत की बात की जाए तो यह दिल्ली में 50,850 रुपये, मुंबई में 47,710 रुपये चेन्नई में 49,170 रुपये और कोलकाता में यह दर 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह चांदी की भी अलग अलग रेट है जो दिल्ली में 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। मुंबई में 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। चेन्नई में 73,800 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। कोलकाता में यह दर 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.